कुशल हाउस-वाइफ से लेखिका तक का सफर ....

Journey from Skilled Housewife to writer

2020 कोरोना महामारी ने, जब सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा था, लोग अपनें ही घरों में कैद होकर रह गए थे, तब लोगो का रूझान डिजिटल वर्ल्ड की ओर केंद्रित हुआ ..... 

लेकिन इस कठिन वक्त में कई लोगो ने अपनें टेलेंट को उभारा उसे नई पहचान दिलाई, उन ही में से एक की हम आज बात करने जा रहे हैं, जी हाँ आज बात कर रहे है खुशबु चौबे की जोकि भोपाल, मध्य प्रदेश से है.

खुशबु चौबे...जो अपनें खाली वक्त में अक्सर किताबें पढ़ना पसंद करती थी, उन्होंने ख़ुद की बनी कुछ रचनाओं को ऑनलाइन प्लेफॉर्म के जरिए लिखना शुरू किया ... शुरूआती रूझान कुछ ख़ास नहीं थे, पर धीरे - धीरे लोगो को खुशबु के किस्से कहानी और सच्चाई दर्शाती कहानियां पसंद आने लगीं ... लोगो ने उन्हे प्रोत्साहित किया, और आगे भी लिखते रहने की गुजारिश की ...

अपने लेखन से हजारों लोगों के मन को प्रभावित करने वाली खुशबु ने आगे बढ़ते हुए करीब 12 धारावाहिक लिखें, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग पढ़ चुके है ... व अब उनके फॉलोवर्स की संख्या हज़ारों में है. 

अपनें शौक को वक्त देते हुए, इस लेखन से उन्होने हजारों रूपए भी कमाए ...जो उनकी मेहनत का पुरस्कार है.. और प्रतिलिपि से उन्हें गोल्डन बैज मिला है. 

आगे भी वे इसी तरह धारावाहिक लेखन को वक्त देकर लोगो का प्यार हासिल करती रहेंगी! 

- Skill Blogs (8085519324)


खुशबू चौबे की लिखी हुई श्रेष्ठ रचनायें

Dr Ajay Kumar Choubey
Startup & Innovation Mentor