एक इंजीनियरिंग 
स्टूडेंट से 
एक्टर बनने वाला युवा

संघर्ष और समय के साथ, नितेश ने कौशल और कला सीखी।

"वेबसीरीज के बाद सोनी टीवी सीरियल के सीआईडी, और क्राइम पेट्रोल में मौका मिला। साथ ही स्टार उत्सव के सरस्वती देवी कॉलेज, शक्ति एक अस्तित्व और ईटीसी में काम करने का मौका मिला।

10 सितंबर 1995 को, एक लड़के का जन्म बहुत ही साधारण और मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। इस लड़के के नाम है नितेश कुमार। 12वीं के बाद उसने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया और एडमिशन के लिए नितेश भोपाल आ गया। अपने इंजीनियरिंग के दूसरे ही साल में नितेश वार्षिक समारोह में मिस्टर कॉलेज बन गया था। जाहिर तौर पर इस बन्दे में कुछ मॉडलिंग स्किल थी। इंजीनियरिंग ख़त्म होते - होते यह स्किल और अच्छी होती गयी। तो इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद वह फिल्म उद्योग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गया।


मुंबई पहली बार आ तो गए, पर अब उसे यह भी नहीं पता था, कि इस संबंध में किससे बात करनी है, या कहां जाना है। लेकिन हम सभी जानते हैं कि समय और परिस्थिति एक इंसान को सब कुछ सिखा देती है। तो समय बीतता गया और कई संघर्ष के साथ वह जानने लगा की क्या किस तरह से होगा।

एक दिन ऑडिशन के बारे में नितेश ने कुछ पोस्टर देखे, और उस ऑडिशन की तैयारी की और दिए गए पते पर पहुंच गया। ऑडिशन में एक व्यक्ति ने उन्हें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख का डायलॉग दिया --

"कि इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, की हर जर्रे ने ---

ऑडिशन के बाद, "हम आपको बुलाएँगे", ऐसा सुनने मिला। कुछ दिनों के बाद उस ऑडिशन लेने वाले व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि एक फिल्म निर्देशक आपको कास्ट करना चाहता है, लेकिन क्या आपके पास कलाकार कार्ड या आपका पोर्टफोलियो है।

नितेश नया था इसलिए उसके पास यह सब नहीं था, नितेश ने कहा - "नहीं है" ,

तब उस व्यक्ति ने कहा कि तुम्हें आर्टिस्ट कार्ड और पोर्टफोलियो बनाना होगा।

नितेश ने कहा कि - "मुझे नहीं पता कि कहां बनाना है और कैसे बनाना है?"

उस व्यक्ति ने कहा - "चिंता मत करो हम दोनों चीज़े बना देते हैं, तुम एक काम करो बस 35,000 रुपये का इंतजाम करो और हमें ट्रांसफर कर दो हम तुम्हारे लिए सब कुछ बना देंगे।"

अब बंदा कोई काम नहीं कर रहा था, न ही पापा से इतने पैसे लेके आया था इसलिए उसने वह नंबर ब्लॉक कर दिया।

संघर्ष और समय के साथ, उसने कुछ कौशल और कला सीखी। फिर वह ऑडिशन के लिए "बालाजी टेलीफिल्म्स" गया और वहां उन्हें "करले तू भी मोहब्बत -2" में वार्ड बॉय की भूमिका के रूप में पहला मौका मिला। सच यह मौका उसकी स्किल की परीक्षा के लिए बहुत बड़ा था। इस छोटे से रोले के बाद नितेश ने कबीर खान प्रोडक्शन की वेबसीरीज "द फॉरगॉटन आर्मी" में अभिनय किया। वेबसीरीज के बाद सोनी टीवी सीरियल के सीआईडी, और क्राइम पेट्रोल में मौका मिला। साथ ही स्टार उत्सव के सरस्वती देवी कॉलेज, शक्ति एक अस्तित्व और ईटीसी में काम करने का मौका मिला।


लगातार काम मिल रहा था बड़े आर्टिस्ट के साथ बड़े बैनर में .........

पर तभी कोविड आया,

पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा। उसी दौरान नितेश दुबई गए और फिर वहां से अफ्रीका चले गए। उनकी अफ़्रीका यात्रा व्यवसाय के लिए थी, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं अभिनय उनका पहला प्यार है, इसलिए उन्होंने अपना पहला प्यार ढूंढना शुरू कर दिया।


इसी दौरान नाइजीरिया में उन्हें वहीं की फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला, लेकिन सुरक्षा के कारण वह सभी भूमिकाएं और फिल्में साइन नहीं कर सके, इसलिए अभी वह सभी स्थिति की जांच कर रहे हैं और लगभग 2 फिल्में और तीन वेबसीरीज में अब तक उन्होंने काम किया है। वर्तमान में भी वह कुछ नाइजीरियाई फिल्मों और वेबसीरीज में अभिनय कर रहे हैं। 

पिछले साल अचानक उनके एक वीडियो को जबरदस्त व्यूज मिले, जब यह लगभग 55,000 लाइक्स के साथ 700,000 व्यूज तक पहुंच गया, तो आप @niteshjh95 पर जाकर उनकी प्रोफाइल भी देख सकते हैं। वह एक सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं।

लेकिन उनका कहना है की किसी एक्टर का संघर्ष कभी खत्म नहीं होता..

तो वह भी उसी रेस में हैं. - Skill Blogs 8085519324

Dr. Ajay Kumar Choubey
Startup & Innovation Mentor