There are no items in your cart
Add More
Add More
| Item Details | Price | ||
|---|---|---|---|
(Hindi & English Blog)
'साथ में मिलकर टूटे सपने को पूरा कैसे किया जाये ?' इसका उदहारण विराट और रोहित है। आज T20I वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर विराट और रोहित ने अपना सपना पूरा तो किया है, पर दोनों ने 2014 से लगातार ICC के बड़े मुकाबलों में हार को भी देखा है। इस बड़े सफर में रोहित और विराट दोनों ने एक दूसरे की कप्तानी में क्रिकेट खेला। पर इस बार भरोसा, टीम मैनेजमेंट स्किल, धैर्य, के साथ असफलता के डर को दूर करते हुए जीत हासिल की।T20I वर्ल्ड कप फाइनल से एक बड़ी सीख यह भी है की 'हम भी अपनी एजुकेशन या करियर के साथियों के साथ मिलकर एक भरोसे, टीम, और सिखने के तौर पर काम करते है, तो एक सही समय पर बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते है। क्योंकि हमारी पढाई या जॉब या बिज़नेस के दौरान कई स्किल के साथी मिलते है, जिनके साथ काम की ट्यूनिंग बैठाकर आगे बढ़ना होता है। कई बार हार का सामना करना पढता है, गुस्सा, अहंकार भी प्रोफेशनल टीम के बीच में आता है। पर सही इंसान के साथ इन सभी को पीछे छोड़ते हए आगे बढ़ा जा सकता है। उदहारण रो-को (रोहित और कोहली) से ही लिया जा सकता है, एक समय इन दोनों के बीच मनमुटाव और टीम के बिखराव की खबरें सुननें में आई। इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे के अंडर कप्तानी में क्रिकेट खेला। पर दोनों ने टीम में हिट में खेलते हुए अपने सबसे बड़े लक्ष्य को पाकर उन सभी खबरों पर भी विराम लगा दिया। स्किल की सीख - "अपनी कमजोरी पर काम करते हुए, अपनी टीम और टीम मेंबर पर भरोसा करना, और किसी एक लक्ष्य के लिए जिम्मेदारी के साथ काम करना।"

How to Achieve a Broken Dream Together?
How to Achieve a Broken Dream Together? An example of this is Virat and Rohit. By winning the T20I World Cup final today, Virat and Rohit have fulfilled their dream. However, they have also faced continuous losses in major ICC tournaments since 2014. During this long journey, both Rohit and Virat played cricket under each other's captaincy. This time, they achieved victory by overcoming the fear of failure with trust, team management skills, and patience. One major lesson from the T20I World Cup final is that if we work together with our education or career partners with trust, teamwork, and learning, we can achieve a significant goal at the right time. Throughout our studies, job, or business, we meet various skilled colleagues, and by tuning in with them, we move forward. We often face defeats, and professional teams may encounter anger and ego. However, by leaving all this behind and moving forward with the right people, we can achieve great success. The example of Ro-Koh (Rohit and Kohli) illustrates this well. At one time, there were reports of disagreements and team disintegration between them. Despite this, both played under each other's captaincy. By achieving their biggest goal while playing for the team's benefit, they put an end to all those rumors.
Skills Learned:

Dr Ajay Kumar Choubey
Career, Education, Startup education blogs