Lakhs of Job in Semiconductor Sector in India by Dr Ajay Kumar Choubey

कुछ दिनों पहले एजुकेशन और करियर से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर आयी है, की भारत 'सेमीकंडक्टर सेक्टर' (Semiconductor Sector) में तेज़ी से अपने कदम बढ़ा रहा है। और करीब 5 साल में इस सेक्टर में 10 लाख जॉब मिलेगी। और इस साल याने 2024 में, करीब 50 हज़ार लोगो की जरूरत इस नए सेक्टर को है।

इसका यह मतलब है, की आप जिस भी एजुकेशन या एजुकेशन लेवल पर अभी है, (स्कूल स्टूडेंट से लेकर तो ग्रेजुएट मास्टर या पीएचडी), अगर नए करियर की तलाश कर रहे है, तो आप इस सेक्टर में स्किल गेन करने का प्लान कर सकते है। अपना फ्यूचर करियर प्लान कर सकते है।

अगर इस सेक्टर में स्किल कहाँ से लेना है, इसके बारे में खोज - बीन कर रहे है, तो मैंने इस तरह की सर्च में पाया की - अभी स्किल इंडिया (Skill India) और NSDC के "सेक्टर स्किल कौंसिल" के ESSCI याने 'इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल कौंसिल' में सेमीकंडक्टर फील्ड के कोर्स अब शुरू करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पर साथ ही कुछ स्टेट में यंग कैंडिडेट्स को स्किल किया जायेगा, अब ऐसी अपडेट भी आ रही है।


Dr Ajay Kumar Choubey

Blogger, YouTuber