NSQF सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा ?

आज सरकारी नौकरी के लिए एजुकेशन के साथ NSQF सर्टिफिकेट जरुरी है। पर यह सर्टिफिकेट कैसे मिलता है? 

देखिये, NSQF का फुलफॉर्म है - "National Skills Qualification Framework". NSQF कोर्सेज के 1 से लेकर 10 लेवल होते है। स्किल शो करने वाले यह सर्टिफिकेट कोर्स ITI, डिप्लोमा, डिग्री सभी के लिए होते है। यह सर्टिफिकेट कुछ दिनों से कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग करने के बाद मिलते है, और गवर्नमेंट एप्रूव्ड होते है। 

इन्हें NIELIT, CIPET, MSME, Skill India, NSDC, ITI, DGT, STRIVE, etc. जैसे एप्रूव्ड संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है। इसकी डिमांड इसीलिए भी है की, यह एक जॉब रेडी ट्रेनिंग है जिसका सर्टिफिकेट मिलता है और यह सर्टिफिकेट बताता है की आप किसी काम के लिए कितना परफेक्ट है। पर यह सर्टिफिकेट ऐसे ही नहीं मिलता ट्रेनिंग के बाद एग्जाम या अस्सेस्मेंट होते है उसमे पास होकर मिलते है। 


Dr. Ajay Kumar Choubey

Blogger