Electric Vehicle Career & Courses

Find your career path with EVs

New career opportunities 

दोस्तों, आज हम बात करेंगे - इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के बारे में, जिसे शार्ट में EV कहा जाता है। साथ ही EV से जुडी हुयी करियर opportunity को देखेंगे, और फिर जानेंगे की किन – किन आर्गेनाइजेशन से EV पर बेस्ड स्किल कोर्सेज किये जा सकते है। तो पहले इंट्रोडक्शन देखते है – "इलेक्ट्रिक व्हीकल उन कार, बाइक, या बाइसिकल को कहते हैं, जिनमे बैटरी से इलेक्ट्रिक याने विद्युत लेकर इलेक्ट्रिक मोटरों द्वारा vehicle ऑपरेट होता हैं।" इलेक्ट्रिक व्हीकल का कंस्ट्रक्शन .- EV को इलेक्ट्रिसिटी से चार्ज किया जा सकता है, और इनमे फ्यूल की नीड नहीं होती। चार्जर, बैटरी, कंट्रोलर, कनवर्टर और मोटर किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन कॉम्पोनेन्ट होते है।

 

अब बात करते है, EV के एरिया में करियर की क्या सिचुएशन है ? दोस्तों, ऑटोमोबिल इंडस्ट्री के अब तेज़ी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की और शिफ्ट होने से EV क्षेत्र में स्किल्ड कैंडिडेट्स की डिमांड बड़े पैमाने पर बढ़ रही है। नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग 2030 तक 1 करोड़ से भी ज़्यादा जॉब Electric Vehicle के एरिया में होंगी। याने अगले 9 साल में 100 लाख से भी ज़्यादा जॉब होंगी।

क्योंकि इंडिया में आने वाले सालो में 40% इलेक्ट्रिक Buses, 30 से 70% इलेक्ट्रिक कार्स, और 80% तक इलेक्ट्रिक two व्हीलर और थ्री व्हीलर की संख्या हो जाएगी। और जिस तरह से महिंद्रा, ओला, टाटा, हीरो, TVS, जैसी बड़ी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज़ ने EV के एरिया में Two व्हीलर और फोर व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग में कदम बड़ा दिए है, उससे 2022-2023 में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स की जरुरत होगी।

इसके साथ ही UP ,बिहार, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान 2021 तक EV सेल्स में काफी आगे थे, और बाकि स्टेट्स भी इस सेल्स में आगे बढ़ रहे है।

चलिए अब देखते है की वो कौनसे कैंडिडेट होंगे जिनकी जरुरत होगी। - डिग्री, डिप्लोमा,UG, PG, पीएचडी, इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट, आईटीआई, टेक्निशन की जरुआत है। क्योंकि कैंडिडेट वर्किंग रिलेटेड होगी अलग - अलग सेक्शन में Means बैटरी रिलेटेड, चार्जिंग टेक्नोलॉजी से रिलेटेड, टेस्टिंग, मोल्डिंग, & डिज़ाइन से रिलेटेड, एनर्जी, सॉफ्टवेयर एंड एप्प से रिलेटेड और इनसे रिलेटेड सभी एरियाज में।

तो ये थे वर्किंग एरियाज, और Candidate एलिजिबिलिटी पर किसी भी जॉब में अप्लाई के पहले स्किल होना जरुरी है। पर ये एरिया ऐसा है जहाँ पर कंपनी भी कैंडिडेट को ट्रेनिंग देने के लिए बुला रही है। क्योंकि जिस तरह से EV में डेवलपमेंट के लिए रेक्विरेमेंट बढ़ रही है, उसी के साथ साथ कोर्सेज, डिप्लोमा, ट्रेनिंग भी तेज़ी से develop किये जा रहे है। और ये एक न्यू Filed है, तो स्किल्ड कैंडिडेट्स के साथ साथ टीचिंग में भी फैकल्टी की जरुरत है। क्योंकि नए कोर्सेज Introduce किये जा रहे है। तो अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में करियर बनाने के लिए डिप्लोमा डिग्री और कोर्सेज की बात की जाये -

पहले डिग्री प्रोग्राम की बात करते है, तो IIT दिल्ली ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में MTech कोर्सेज शुरु कर दिया है।

IIT रूरकी, IIT खरगपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम ने भी EV पर एडवांस कोर्सेज शुरु किये है। और लगभग हर IIT NIT ने इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिलेटेड कोर्सेज को स्टार्ट कर दिया है या स्टार्ट करने की प्लानिंग कर ली है।

पर हर कैंडिडेट का IIT या NIT में पढ़ना संभव नहीं हो पता है। “फिर क्या किया जाये।?”

तो टेंशन लेने की नीड नहीं है,bcz जहाँ पर आप इस नए filed में अपना करियर बनाना चाह रहे है। वहीं देशभर में डिप्लोमा, डिग्री और कोर्सेज शुरु हो चुके है। जैसे CADD सेंटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 60 घंटो का डिप्लोमा प्रोग्राम लांच किया है। इसके आलावा The ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट कॉउन्सिल, DIY गुरु, MG मोटर्स, और ऑटोबॉट इंडिया ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के कोर्सेज को बनाया है। इनमे नैनोडिग्री कोर्स भी है।

दोस्तों, कोर्सेज में NIELIT याने National Institute of Electronics & Information Technology हर मंथ शार्ट टर्म ट्रेनिंग और ऑनलाइन कोर्सेज कंडक्ट करवाती है।

इसके साथ ही - स्वयं जोकि एजुकेशन मिनिस्ट्री के अंडर ऑनलाइन eLearning प्लेटफार्म है, वहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल का कम्पलीट कोर्स है। जिसे आप फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर सकते है। इस कोर्स का नाम है Electric Vehicles and रिन्यूएबल Energy.

एक और कोर्स है जिसका नाम है - Fundamentals of Electric व्हीकल्स

स्वयं पर हर कोर्स को बड़ी बारीकी से पढ़ाया जाता है, और मॉडुल बनाये जाते है , कोर्सेज सारे फ्री होते है और अगर आपको सर्टिफिकेट भी चाहिए तो फिर एग्जाम को पास करना होता है और 1000 रुपये उस exam की फी होती है, स्वयं के सर्टिफिकेट हर आर्गेनाइजेशन में वैलिड भी होते है, स्वयं गवर्नमेंट ऑथॉरिज़ेड प्लेटफार्म है. और इसमें पढ़ाने वाले टीचर्स IIT NIT NITTTRS & रिसर्च सेंटर्स से रिलेटेड है।

स्वयं पर जानकारी का भी एक वीडियो है उसे आप देख पाएंगे। 

Udemy और coursera पर भी कई कोर्स अवेलेबल है इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिलेटेड।

दोस्तों, इस Blog को बनाने के पहले मैंने काफी सारे एंटरप्रेनर से बात की जोकि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर वर्क करते है। उनका कहना था की इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलपमेंट के साथ ही साथ वो अब कोर्सेज भी develop करेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ऊपर । इसी तरह से और भी कई एंटरप्रेनर्स भी कोर्स को बना रहे है.पर ढूंढ़ना मुश्किल होता है,तो आपको मैं एक आसान तरीका भी बताता हूँ,आप लिंकडिन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्सेज को सर्च करेंगे तो आपको ऐसे एंटरप्रेनर स्टार्टअप और आर्गेनाइजेशन मिल जायेंगे जो एजुकेशन देते है EV पर

और साथ में आपको जॉब्स की इन्फो भी पता चल जाएगी, की ऐसी कौनसी कंपनी है जो जॉब प्रोवाइड कर रही है।

इसके अलावा ऑटोसार, MATLAB , AutoCad जैसे सॉफ्टवेयर EV के लिए यूज़ किये जा सकते है। अगर आप इन्हें सीख लेते है। तो EV ले लिए अपना फ्यूचर करियर बना सकते है।

इसके अलावा research पेपर से आपको एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल की नॉलेज मिल जाएगी। और ये रिसर्च पेपर

फ्री ऑफ़ कॉस्ट भी अवेलेबल है, इंटरनेट पर।

तो ये एक करियर से रिलेटेड blog था जिसमे हमने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात की उससे जुडी ओप्पोर्तुनिटी की बात भी की। तो पहले आप इस डोमेन में से अपने किसी एक सब्डोमैन को choose कर लीजिये उस सब्डोमैन में

अपनी स्किल गेन कीजिये

फिर जॉब आपको मिल जाएगी।

तो दोस्तों अगर ये इनफार्मेशन पसंद आयी तो eSkill Bharat Blogs को signup जरूर कीजियेगा।

मिलते है अगले blog में 

Electric vehicle video 01: Video 01

Electric vehicle video 02: Video 02

Electric Vehicle Video 03Video 03

Dr. Ajay Kumar Choubey

Blogger, YouTuber, Innovator