ड्रोन पायलट


ड्रोन पायलट एक नया करियर

ट्रेंडिंग करियर - आज के समय में "ड्रोन पायलट" एक नए करियर के रूप में उभर कर आया है। ड्रोन पायलट ट्रेनिंग और लाइसेंस को लेकर कोई भी अपने करियर की नई शुरुआत कर सकता है। ट्रेनिंग या कोर्स करने का सबसे अच्छा माध्यम है कि, डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) सरकार द्वारा मंजूर संस्थान से ट्रेनिंग और लाइसेंस लिया जाए। क्योंकि डीजीसीए सरकार द्वारा मंजूर मंत्रालय है, जिसे ड्रोन पायलट और तकनीशियन को ट्रेंड करने का जिम्मा दिया गया है। कुछ संस्थानों में इस ट्रेनिंग की मिनिमम योग्यता 10वीं या 12वीं पास होती है। और अभी देश में कई रिक्तियां निकल रही हैं ड्रोन पायलट के लिए।

ज्यादा जानकारी के लिए इन वीडियोस को देखिए। -

Introduction of Drone Pilot

Drone Pilot Brief Details

Drone Pilot & Technician Courses

Drone Pilot License

Drone Pilot Training Institutes

Dr. Ajay Kumar Choubey
Blogger, YouTuber